केसठ का जागृति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ 23 लाख के घाटे में चल रहा है। संगठन की अध्यक्ष दशहरी देवी का कहना है उन्होंने सिग्नेचर कर दे दिए जिसके बाद पैसे की निकासी की गई। संगठन की अध्यक्ष ने रविवार की सुबह 8 बजे स्वीकारा की हमलोग चोरी कर रहे तभी तो घाटा लग रहा है। इधर जीविका में हल्ला हंगामा के बाद ऐसी लापरवाहियों की परत दर परत खुल रही है।