गुरुवार शाम 5:00 बजे गणेश मंदिर चौक से मिली जानकारी के मुताबिक खातेगाँव नगर में गौ माता और नंदी महाराज को प्रतिदिन 11 किलो आटे की रोटी खिलाने का जन सहयोग से कार्य चल रहा है! अनूठी सेवा का शुभारंभ 04 सितंबर 2016 को हुआ था! 27 अगस्त 2025 तक 09 वर्षों को यदि जोड़ा जाए तो कुल 3285 दिन निर्वाध रूप से चलते हुए हो गए हैं। इस कार्य को बाखूबी के साथ अंजाम देते हे