हरदा जिले में व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर आज 28 अगस्त शाम 5 बजे गुरुवार को एडीएम और डीईओ को ज्ञापन सौंपा। नवीन व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र राठौर के अनुसार, राज्य में 2015-16 से स्कूल शिक्षा विभाग में व्यवसायिक शिक्षा का संचालन हो रहा है। प्रदेश के करीब 6400 विद्यालयों में व्यवसायिक प्रशिक्षक कार्यरत हैं।