लखीमपुर खीरी के ओयल स्थित जिला अस्पताल की लापरवाही ने एक बार फिर इंसानी जिंदगी की कीमत पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आज रविवार को सड़क हादसे में घायल एक महिला को परिजन इलाज के लिए ओयल जिला अस्पताल लाए। परिजनों का आरोप है कि कई घंटे तक डॉक्टरों ने न तो कोई इलाज शुरू किया और न ही गंभीरता दिखाई। इलाज में देरी की वजह से महिला ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।