खूंटी जिले का महादेव मंडा रोड इन दिनों बदहाली का शिकार है। लगातार बारिश के चलते सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो अब दुर्घटनाओं की आमंत्रित कर रहे हैं। यह सड़क न केवल खूंटी शहर को ग्रामीण इलाकों से जोड़ती है, बल्कि आसपास के कई गांवों के लोग इसी रास्ते से बाजार, अस्पताल और स्कूल आते-जाते हैं। इसलिए बड़ी संख्या में आमजनों की आवाजाही बनी रहती है।