समाहरणालय में शनिवार दोपहर करीब एक बजे करमा पर्व से पहले रांची जिला प्रशासन की तरफ़ से कला दल को मांदर का तोहफ़ा मिला। बता दें कि करमा पर्व की पूर्व संध्या पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के संकल्प और संवेदनशील पहल से कला दल को दो मांदर उपलब्ध कराया गया।