बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति परेवपुर के पास किसानों को समय से खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हाइवे जाम कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस किसानों को समझाने में जुटी है,समितियों पर स्टॉक से अधिक किसानों के पहुंचने सें कई किसानों का नंबर आने तक स्टॉक खत्म होने से वापस लौटना पड़ रहा जिससे नाराजगी बढ़ रही।विभाग का कहना है पर्याप्त खाद मौजूद है।