वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के केशरीपुर गांव से रात बुधवार की रात 11बजे पुलिस ने ताश का जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि यह कार्यवाही पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में एसओजी-2 टीम द्वारा की गई। एसओजी-2 टीम ने गुप्त रेकी के बाद घर पर छापा मारा। मौके से 4 लाख 81 हजार 340 रुपए नगद बरामद किए गये।