मनेर के महावीर टोला और दुधेला समेत आधा दर्जन से ज्यादा दियारा के गांव बाढ़ के चपेट में आने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। वही गांव की सड़कों डूबी है तो घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसे लेकर दियारा के गांव के लोग कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। मामला गुरुवार की शाम 4:25 के करीब की है।