हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला तमनागड़ी में मंगलवार सुबह 8 30 बजे के लगभग एक बड़ा हादसा हो गया बंदरों द्वारा ले गए कपड़े को छत से लेने के लिए पति-पत्नी 11 हजार की विधुत लाइन की चपेट में आ गए जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए अचानक से हुए धमाके से मौके पर भीड लग गई दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया उपचार के दौरान पति की मौत हो गई पत्नी को रेफर किया गया!