परसा दरोगा राय चौक पास जिला पार्षद की भूमि पर टैक्सी स्टैंड बनाने को लेकर भूमि मापी की गई.गुरुवार शाम 4 बजे परसा अंचल अमीन समेत जिले के कई अमीन मौके पर पहुंचे और भूमि की मापी की.एडीएम कार्यालय से आए राजेन्द्र राय अमीन ने बताया कि डीएम के निर्देश पर टैक्सी स्टैंड निर्माण के लिए भूमि का मापी कर रिपोर्ट सौंपनी है.