रहटगांव :-15 मार्च 4 बजे होली का पर्व बढ़े धूमधाम से मनाया गया होली मे बाजार क्षेत्र में रौनक रही मुस्लिमो के लिए इबादत का खास दिन था पुलिस एवं प्रसासन के लिए बड़ा चुनौती भरा दिन था,लेकिन गंगा जमुना तहजीब के चलते नगर के लोगो ने एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।