कामान्ता चेक डैम के पास अपराध की योजना बनाते दो व्यक्ति हथियार के साथ गिरफ्तार खूंटी थाना पुलिस थाना क्षेत्र के कामान्ता चेक डैम के पास हथियार से लैस होकर अपराध की योजना बनाते दो व्यक्ति मुरहु थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव निवासी 30 वर्षीय अकबर खान और मुरहु के कोलोम्दा निवासी 27 वर्षीय धनंजय सिंह को एक देसी कट्टा,दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।