कालपी में विद्युत के पुराने खम्बो, केबिल-तारों को प्रतिस्थापना का कार्य अंतिम चरण में संस्था के द्वारा उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान तथा इंजीनियरों की मौजूदगी में गतिशीलता से शुरू कर दिया गया है, नगर के आलमपुर में खम्बों को गाढ़ने को लेकर हुए विवाद को उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान व पुलिस टीम ने गुरुवार की शाम 5 बजे मौके पर पहुँचकर विवाद सुलझा दिया।