नगर की तीन सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को नगर निगम सभागार में पार्षदों ने बैठक कर लंबे समय से समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताई। नाराज पार्षदों ने जल्द तीन सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी। पार्षदों ने कहा कि एक माह बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।