कालापीपल थाना क्षेत्र के चाकरोद गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात सामने आई है। फरियादी अफजल खां ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनके प्लाट पर रखी नीले रंग की ट्रॉली शनिवार सुबह गायब थी। काफी तलाश के बाद भी ट्रॉली का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।