जनपद शाहजहांपुर के तहसील कलान क्षेत्र में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बाढ़ के पानी ने ग्राम गुटौटी उत्तर भरतपुर पैलानी उत्तर कटैला नगला लुहार नगला वंटन नगला मोती नगला बांसखेड़ा अविचारपुर निविय नगला पिडरिया को चारों तरफ से घेर लिया है। इन गांवों में पानी फिर से प्रवेश कर गया है स्थिति चिंताजनक है