फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में हाइवे पर कार का टायर फटने सें पूरी तरह सें पलट गयी। हादसे को देखकर लोग हैरान हो गए। गनीमत रही किसी जनहानि को कोई खबर नहीं रही है। चालक के मामूली चोट बताई जा रही है। वही मोके पर पहुंची पुलिस नें क्रेन की मदत सें कार को सीधा करा दिया है।