पुलिस लाइन में रहने वाले सहायक उप-निरीक्षक (ASI) शक्ति सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को वह अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एचडीएफसी बैंक के अकाउंट से रुपए कटने के मैसेज आने लगे। इनमें 50-50 हजार की दो ट्रांजैक्शन और 43 रुपए की तीसरी ट्रांजैक्शन की गई। जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक उसका खाता खाली हो चुका था।