पांडू-नावाबाजार मार्ग पर पूजा कंस्ट्रक्शन की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। ज्ञान निकेतन विद्यालय के पास चार महीने से अधूरा पड़ा नाला और अस्थायी डाइवर्शन अब लोगों के लिये जानलेवा साबित हो रहा है। कीचड़ और गड्ढों से भरे इस डाइवर्शन पर आए दिन बसें और ट्रक फंस जाते हैं, जिससे घंटों जाम लगता है। सबसे ज़्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है।