सुंदरनगर के जंगमबाग में हुए भीषण भूस्खलन में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत मामले में सोशल मीडिया पर दिवंगतों की तस्वीरें लगाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी एकाउंट और क्यूआर कोड बनाकर दानदाताओं से राशि वसूलनी शुरू कर दी है।ग्राम पंचायत चाम्बी के उपप्रधान आशीष रावत ने इस संबंध में sdm को शिकायत दी।sdm अमर नेगी ने शनिवार दोपहर 12 बजे पुष्टि की.