गुना में समाजसेवी प्रमोद भार्गव ने मानवता की मिसाल पेश की। उत्तर प्रदेश के बहराइच से भटककर गुना पहुंचे झब्बू सोनकर को परिवार से मिला दिया है। युवक गुना में असमंजस मानसिक स्थिति में भटकता मिला था। पूछताछ में उसने यूपी के बहराइच जिले में मोतीपुर थाना के विल्सनपुर गांव बताया। परिवार खोज कर संपर्क किया। 9 सितंबर को परिवार गुना आया और युवक को घर भेजा गया।