"इस जगह से निकलना तो क्या चीज है, मैं खुशी से यहां से किनारा करूं। रास्ति के लिए जाए गर जान भी ,तो मैं इसका भी देना गवारा करूं।।" रावण विभीषण संवाद में विभीषण के पात्र इंद्र मोहन चमोली के सुंदर गायन और अभिनय ने दर्शकों पार अलग छाप छोड़ी। वहीं रावण के पात्र जगत किशोर बड़थ्वाल का अभिनय दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है।