थाना भालूमाड़ा पुलिस ने मंगलवार को ग्राम पाली में चाय-नाश्ता दुकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब जप्त की। पुलिस ने मौके से कुल 23.76 लीटर शराब कीमत करीब 9224 रुपये की बरामद की है। थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार गश्ती दल सउनि हमराह स्टाफ के साथ कस्बा-देहात भ्रमण पर था। इसी दौरान ग्राम पाली में दाबिश देकर शराब जप्त की गई ।