रीवा जिले के रायपुर सोनौरी को तहसील बनाने की मांग एवं मऊगंज जिले में जुड़ने से बचने के लिए आगामी दिनांक 31 अगस्त 2025 को स्वाभिमानसभा का आयोजन किया जाएगा आपको बता दें इस दौरान किसान मजदूर व्यापारी सहित अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहेंगे और सरकार से मांग करेंगे की रायपुर सोनौरी को मऊगंज में ना जोड़ा जाए बल्कि एक अलग तहसील का दर्जा दिया जाए।