दिनांक 4 सितम्बर को शाम 7 बजे झाबुआ में करणी सेना परिवार द्वारा एक साथ शहर के 40 गणेश पंडालो में 450 किलो केले की प्रसादी का वितरण किया गया। गौरतलब है कि करणी सेना परिवार,परशुराम सेना एवं सर्व समाज द्वारा गणेश पंडालो में जाकर आयोजन कर्ताओ से अपील की गई थी की आयोजन के दौरान गणेश उत्सव में फिल्मी गाने ना चलाये।