आज कसरावद में गणेश उत्सव का समापन बेहद भव्य तरीके से किया गया। आनंद चतुर्दशी के शुभ अवसर पर ग्राम माकड़ खेड़ा के कुंड में भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन हुआ, जहाँ पूरे दिन से तैयारियां जोरों पर थीं। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालु अपने-अपने घरों से सजी धजी गणेश प्रतिमाएं लेकर कुंड की ओर बढ़े। जानकारी रविवार शाम 6 बजे के लगभग मिली है।