घंसौर जनपद के अंतर्गत केदारपुर गांव के हॉट बाजार में कचरे के ढेर और कीचड़ से भरी नालियां आम नज़ारा बन चुके हैं। इस गंदगी से उठ रही दुर्गंध और बढ़ता मच्छरों का आतंक बारिश के इस मौसम में यह गंदगी गंभीर बीमारियों को न्योता दे रही है। रहवासियों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम पंचायत नहीं दे रही ध्यान महीनों से झाड़ू तक नहीं लगी है। नालियों की सफाई न