विकास कार्यों की कड़ी में शनिवार को अगिआंव प्रखंड के ग्राम-पॉवर महादलित बस्ती में विधायक निधि से बने कई योजनाओं का उद्घाटन किया गया। ग्रामीण जनता ने स्वयं फीता काटकर इन योजनाओं को समर्पित किया।मांझी टोला में समाजिक जमीन पर करीब ₹2,51,900 की लागत से चबूतरा, ग्राम खनेट महादेव स्थान के पास लगभग ₹13,30,200 की लागत से छठ घाट तथा मांझी टोला के बगल में मेन नहर से