भोरे प्रखंड क्षेत्र के लामीचौर पंचायत में रविवार की दोपहर एक बजे जदयू के प्रदेश महासचिव सत्यम कुमार के नेतृत्व मे महादलित सभा का आयोजन किया गया। विद्यालोक कॉम्पिटिशन स्कूल लामीचौर में आयोजित सभा में प्रखंड के सभी पंचायतों से काफी संख्या में दलित समुदाय के लोगों ने भाग लिया। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से चर्चा के साथ उपलब्धियों को गिनाया गया।