पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जेठापुर में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार को जेठापुर निवासी राखी देवी पत्नी सत्यपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को उसकी चचिया सास से किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर चचिया सास और ससुर ने मिलकर राखी देवी की पिटाई कर दी। इस दौरान चार बर्षीय बच्चे को भी उठाकर फेक दिया।