गुना में ईद मिलादुन्नबी पर लगाए पोस्टर से 5 सितंबर को विवाद हो गया। श्रीराम कॉलोनी में इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के फोटो वाला बैनर लगाया गया। इस पर लिखा गया शरीर मिटता है मगर नाम नही, मिस यू किंग। वायरल पोस्टर और संगठनों की आपत्ति पर पोस्ट निकलवा दिए गए। कोतवाली टीआई ने कहा पोस्ट को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी, नगर पालिका और पुलिस टीम ने निकलवा दिए है।