हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव धोलीपाल स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की पांच कमरों की बरामदे सहित छत गिरने के मामले में ग्रामीणों का आक्रोश तूल पकड़ने लगा है। ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। जल्द मरमत नहीं होने पर ग्रामीणों ने आगामी 2 सितंबर को स्कूल की तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।