मनरेगा अभियंता संघ के बैनर तले जिले के मनरेगा उपयंत्री अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। उपयंत्रियों का कहना है कि वे कई वर्षों से शासन को अपनी समस्याओं और मांगों से अवगत कराते आ रहे हैं, किंतु अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। परिणामस्वरूप उपयंत्रियों को लगातार शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। सामूहिक अवकाश से काम प्रभावित हो रहे हैं।