देथला में बापू गुर्जर का मक्का क़े खेत पर अबैध शराब की कुल 17 पेटिया जप्त की गई,मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रावटी पुलिस द्वारा बापू गुर्जर के खेत पर दबीश दी गई जिस पर मौके से 17 पेटी अबैध शराब बरामद की, जिसमें 11 पेटी प्लेन व 6 पेटी बियर की बरामद हुई कुल 58,400 की शराब मौके से जप्त की गई,वहीं आरोपी बापू गुर्जर व भरत गुर्जर मौके से फरार।