अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन सृजन अभियान के तहत गुमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आयोजित प्रखंडवार बैठकों का दौर गुरुवार को पालकोट प्रखंड में सम्पन्न हो गया। 5 सितंबर से शुरू हुई इन बैठकों में जिलेभर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उत्साहपूर्वक जुटे और संगठन की मजबूती पर विचार रखा।कार्यक्रम में एआईसीसी पर्यवेक्षक मौजूद रहे।