गांव मलकपुर निवासी एकव्यक्ति ने कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि पड़ोसियों के साथ रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर एक सितंबर को गांव खुरगान निवासी जावेद उर्फ हाथी, आजम, मुजम्मिल, अजहर, गांव मोहम्मदपुर राई निवासी आवेश दो—तीन अज्ञात के साथ वहां पहुंचे तथा उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की।