नदी थाना पुलिस ने पक्की दरगाह स्थित एक घर से 65 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तारकिया है। तस्कर राघोपुर वैशाली के मोहनपुर का रहने वाला संजय कुमार है जो पक्की दरगाह में घर बनाकर रह रहा है। डीएसपी अवधेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर 12 वर्षों से गांजा का तस्करी कर रहा था। उसके घर से पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और पैकेजिंग के समान भी बरामद किया है।