कोठी पुलिस ने डडिया टोला बरहना में आरोपी नरेंद्र प्रसाद मिश्रा उर्फ दद्दन पिता स्व.हीरामणि मिश्रा उम्र 60 वर्ष को 1 किलो 67 ग्राम गाँजा एवं 7710 रु नगद जेब से बरामद कर गिरफ्तार करते हुए सोमवार की शाम न्यालय में किया पेश।जहा से उक्त आरोपी अभिरक्षा में भेजा गया जेल,उक्त बड़ी कार्यवाही को थाना प्रभारी की अंगुआई में दिया गया अंजाम।