नया भोजपुर थाना पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई से महज 24 घंटे में चोरी हुई ई-रिक्शा बरामद कर ली। पुराना भोजपुर दक्षिण टोला निवासी मोहम्मद नसीम ने मंगलवार की रात रिक्शा घर के पास खड़ा किया था, जो मध्यरात्रि गायब हो गया। इसको लेकर पुराना भोजपुर के पीड़ित मोहम्मद नसीम पिता मो अलाउद्दीन ने बुधवार को थाने में आवेदन दिया था।