गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का कुछ हिस्सा हर्षिल के निकट जलमग्न और क्षतिग्रस्त होने से यात्रा बाधित है। जिलाधिकारी द्वारा मार्ग के इस उक्त हिस्से को आवाजाही हेतु जल्द से जल्द बहाल करने के लिए बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं। मार्ग के जलमग्न हुए हिस्से की बहाली के लिए बीआरओ द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।