राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। विशेष पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निबंध, लेखन प्रतियोगिता, हिंदी दिवस नारा पोस्टर प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, हिंदी टंकण प्रतियोगिता सहित भारतीय भाषाओं के सौंदर्य पर विचार विमर्श किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।