सांडी थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है तो वहीं घर के बाहर खड़ी युवती भी घायल हो गई है मृतक किसान खेत पर भैंस चराने गया था।भटौली गांव निवासी किसान जसवंत रविवार शाम अपनी भैंस चराने खेत गया हुआ था तेज बारिश और आकाशी बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई और देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश की।