निगुलसरी समीप बुधवार से सड़क को पक्का करने के बाद ट्रैफिक को नियमों अनुसार बहाल किया जा रहा है।वीरवार सुबह रामपुर की ओर से ट्रैफिक की बहाली की गयी व वीरवार दोपहर 12 बजे के आसपास रिकांग पिओ की ओर से सेब से लदे वाहनों व छोटे वाहनों को रामपुर की ओर छोड़ा जाएगा।ट्रैफिक व्यवस्था को स्वयं केबिनेट मंत्री JS नेगी निगरानी कर रहे है।वीडियो वीरवार सुबह 10:40 बजे का है।