प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर सभागार में शनिवार की दोपहर करीब 12:00 से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यतींद्र प्रसाद ने आशा के साथ बैठक की। बीसीएम अमृता कुमारी भी उपस्थित रहीं। बताया गया कि आशा का आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 2 दिनों में कैंप मोड़ के माध्यम से बनाया जाएगा। पारिवारिक सर्वे ऑनलाइन करने का प्रशिक्षण भी दिया जाना है।