10 सितंबर बुधवार शाम 6 बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार,राजधानी रायपुर में एक बार फिर ज्वेलरी शॉप पर ठगी की बड़ी वारदात सामने आई है। घटना सदर बाजार स्थित धाडीवाल ज्वेलर्स की है, जहां एक अज्ञात महिला ने चालाकी से नकली ब्रेसलेट को असली बताकर 1.68 लाख रुपए की सोने की चैन ले उड़ी।जानकारी के मुताबिक, ज्वेलर्स शॉप के मालिक शालीभद्र धाडीवाल को महिला ने भरोसे में लि