जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में मानसर खेडी मेें गैर मुमकिन नाले की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। जोन-11 में निजी खातेदारी करीब 12 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी का पूर्णतः ध्वस्त किया गया।उप महानिरीक्षक पुलिस, राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित मानसर खेडी मेें गैर मुमकिन नाले की भूमि कों अतिक्रमण मुक्त कराया.