छातापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड के कुसहर पंचायत में शनिवार क़ो छातापुर विधानसभा से राजद के पूर्व प्रत्याशी सह राजद अति पिछड़ा प्रकोसाथ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा विपिन सिंह की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ इसी पंचायत के परसा और कुसहर पैक्स गोदाम के समीप आमसभा आयोजित कर महिलाओं के बीच माय बहिन योजना की जानकारी दी गई. और