गोरखपुर जनपद की बड़हलगंज कोतवाली पुलिस ने गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे फोरलेन पर (कोड़ारी गांव) के पास एक शातिर चोर नूरेआलम पुत्र स्व. रहमत अली थाना दोहरीघाट को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। चोर के बायें पैर में गोली लगी है। घायल चोर नूरेआलम को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।