कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के बरवा जंगल फोरलेन पर मंगलवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ईंट ढुलाई वाली खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जनपद के असोथर निवासी था मृतक प्रवासी मजदूर।